जिले में वर्षा की संभावना, किसान खुले आसमान में अनाज न रखें

बारां। मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये मौसम अपड़ेट के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में एक कम दबाव के क्षेत्र के बनने की एवं एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर-पश्चिमी भारत में सक्रिय होने की संभावना व्यक्त की गई है।

उक्त तंत्र के प्रभाव के कारण दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी राजस्थान के बारां जिले में 1 से 4 दिसम्बर 2021 तक वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।

इस संदर्भ में समस्त किसानों से अनुरोध है कि कृषि मंड़ियों व खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भण्ड़ारण कराना सुनिश्चित करें जिससे खराबे की आशंका नहीं रहे। उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि अतीश कुमार शर्मा ने दी।

यह भी पढ़ें-दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें, सेवाओं को यादगार बनाएं – मोदी