जीत से चंद्रबाबू नायडू का परिवार हुआ मालामाल

चंद्रबाबू नायडू
चंद्रबाबू नायडू

पांच दिन में चंद्रबाबू नायडू के परिवार की कमाई 785 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वो हैं चंद्रबाबू नायडू। एक तरफ वे 16 सीटें लाकर केंद्र में किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं। वहीं उनकी कंपनी के शेयरों में भी भारी उछाल आया है। शेयर बाजार में हुई इस कमाई से नायडू का परिवार मालामाल हो गया है। पिछले पांच दिनों में ही उनके परिवार ने 785 करोड़ रुपए की कमाई की है।

चंद्रबाबू नायडू की कंपनी है हेरिटेज फूड्स लिमिटेड

पिछले पांच दिनों में हेरिटेज फूड्स लिमिटेड ने गजब का रिटर्न दिया है, इस कंपनी में नायडू के परिवार की बड़ी हिस्सेदारी है। टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू की ये कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड है। इस कंपनी की स्थापना 1992 में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू द्वारा हुई थी, जिसके तीन व्यावसायिक विभाग डेयरी, खुदरा और एग्री हैं। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटरों में से एक हैं। 5 दिन में इस स्टॉक ने निवेशकों को 55.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 101 प्रतिशत से ज्यादा उछला है।

हर दिन लगा रहा अपर सर्किट

हेरिटेज फूड्स के शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 661.25 रुपए पर बंद हुआ, जो 52 सप्ताह का हाई लेवल भी है। ये शेयर पिछले तीन दिन से अपर सर्किट लगा रहा है। इसके 52 सप्ताह का निचला स्तर 206.60 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप कुल 3,956 करोड़ रुपए है।

नायडू की फैमिली के वेल्थ में तगड़ा इजाफा

हेरिटेज फूड्स के शेयरों में धुआंधार तेजी के कारण नायडू की फैमिली के वेल्थ में तगड़ा इजाफा हुआ है। बीएसई शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चंद्रबाबू के परिवार की कंपनी में कुल हिस्सेदारी 35.71फीसदी है, जो 3,31,36,005 शेयरों के बराबर है। हर शेयर पर पिछले पांच दिनों के दौरान 237 रुपए का इजाफा हुआ है। ऐसे में कुल लाभ 785 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे शाह