मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सालय का निरीक्षण

धौलपुर। राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय राजाबेटी एवं यूनानी चिकित्सा केंद्र धौलपुर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों व उपकरणों के संबंध में जाना और आवश्यक निर्देश दिए।

जिले में आयुष पॉलीक्लीनिक शुरू होने से क्लीनिक में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी के साथ यूनानी चिकित्सा का लाभ मरीजों को मिलेगा। इसके अलावा पंचकर्म से भी लोगों का इलाज होगा। एलोपैथिक के विकल्प के रूप में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सा पद्धति काफी अच्छी है। आयुष पाली क्लीनिक खुलने से लोगों को फायदा होगा।

डॉ. शाक़िर मौहम्मद राजकीय यूनानी चिकित्सालय धौलपुर ने बताया कि अतिशीघ्र कपपिंग थैरेपी (हिजामा) जिससे जोड़ों के दर्द, स्किन रोग का यूनानी चिकित्सा द्वारा इलाज हो सकेगा। डॉ. ने कहा कि इस क्लीनिक की शुरुआत से लोगों का बेहतर इलाज होगा जिससे जिले में लोगों को यूनानी चिकित्सा की मदद से राहत मिल सकेगी।

आयुर्वेदिक से कोई साइड इफैक्ट नहीं होता। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद डॉ. मिट्ठन लाल ने कहा कि तीनों चिकित्सा पद्धति और पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से भी इलाज होगा। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारी डॉ. प्रज्ञादीप वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-वीसी में की राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन की समीक्षा