जिला परिषद झालावाड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीनिधि बीटी (आईएएस) ने लिया नेत्रदान संकल्प

राष्ट्रीय अन्धता निवारण अभियान के ’36वें राष्ट्रीय नैत्रदान पखवाड़ा’ कार्यक्रम को शाइन इंडिया फाउंडेशन और आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के बीबीजे चैप्टर के द्धारा पूरे संभाग में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। संस्था के प्रयासों एवं नैत्रदान के कार्यों के प्रति समर्पण की सराहाना करते हुऐ संभाग के प्रशासनिक अधिकारी भी नैत्रदान-महादान के इस अभियान में जुड़ते चले जा रहे है।

इसी क्रम में बुधवार को जिला परिषद झालावाड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीनिधि बीटी (आईएएस) ने भी अपना नेत्रदान संकल्प-पत्र भरकर शाइन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ कुलवन्त गौड़ को सौंपा।

नेत्रदान संकल्प करते हुए उन्होंने कहा कि, “आमजन के मन में नैत्रदान से जुड़ी भ्रांतियाँ औऱ रूढ़िवादिता के कारण लोग आगे नहीं आते हैं। यूँही ख़ाक या राख़ में मिल जाने से काफ़ी बेहतर है किसी की आँख में रौशनी बनकर रहना। मेरे माध्यम से जो भी कार्य नैत्रदान को बढ़ावा दे सकें मैं ऐसे कार्य को पूरा करने का प्रयास जरूर करूँगा।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश दलाल ने बताया कि पिछले सप्ताह झालावाड़ के जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने भी अपना नैत्रदान का संकल्प पत्र शाइन इंडिया फाउंडेशन को सौंपा।

7 सितंबर को भवानीमंडी उप जिला कलेक्टर गिरधर बेनीवाल IAS ने अपने नेत्रदान का संकल्प किया एवं इसी क्रम में आज मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद झालावाड़ श्रीनिधि बीटी (आईएएस) ने भी अपना नेत्रदान संकल्प-पत्र भर कर नेत्रदान के कार्यो की सराहना की।

यह भी पढ़ें-जूली ने विकास कार्यो का उद्धघाटन किया