
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 एवं 9 अप्रैल को हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जल संसाधन, ऊर्जा एवं कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और किसानों के हित में कई कार्यक्रमों का शुभारंभ भी करेंगे। दौरे का प्रमुख आकर्षण सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की शुरुआत होगी।
8 अप्रैल: हनुमानगढ़ दौरा
मुख्यमंत्री शर्मा 8 अप्रैल को हनुमानगढ़ पहुंचकर लखूवाली हेड, घग्घर डायवर्जन चैनल एवं घग्घर नदी का निरीक्षण करेंगे। घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में 325 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्यों की बजट घोषणा के परिप्रेक्ष्य में यह निरीक्षण विशेष महत्व रखता है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शर्मा भाखड़ा नहर क्षेत्र के किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री शर्मा इसी दिन पंजाब के हरिके हेड, मल्लेवाला हेड, बल्लेवाला हेड, बीकानेर केनाल, फिरोजपुर फीडर और इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा हरियाणा के लोहगढ़ हेड का निरीक्षण भी प्रस्तावित है।
9 अप्रैल: श्रीगंगानगर में सरसों एमएसपी खरीद का शुभारंभ
मुख्यमंत्री शर्मा 9 अप्रैल को श्रीगंगानगर जिले की नई धानमंडी में आयोजित कार्यक्रम में रबी सीजन 2025-26 के लिए सरसों की एमएसपी पर खरीद का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे किसानों और व्यापारियों से संवाद भी करेंगे। राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गेहूं पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, और खरीफ 2024 में दलहन-तिलहन की 4700 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद जैसे निर्णय ले चुकी है। अब सरसों और चने की खरीद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।
ऊर्जा क्षेत्र का निरीक्षण
मुख्यमंत्री शर्मा शिवपुर हेड के निरीक्षण के बाद सूरतगढ़ स्थित सुपर थर्मल पावर स्टेशन भी जाएंगे, जहां वे विद्युत उत्पादन कार्यों का समीक्षा और निरीक्षण करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश भी देंगे।