मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी जीवनदायिनी

श्रीगंगानगर की चांदनी की योजना में हुई नि:शुल्क हार्ट सर्जरी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। श्रीगंगानगर की चांदनी भी उन हजारों लोगों में से एक है, जिन्हें योजना के तहत नि:शुल्क इलाज मिला।

श्रीगंगानगर की चांदनी के पति बजरी, सीमेंट के काम से जुड़े हैं। घर में दो बच्चे हैं। चांदनी जी खुद एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर चलाते थे। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक चांदनी की तबियत खराब रहने लगी।

थोड़ी दूर पैदल चलने से सांस फूल जाती। बीपी भी कम रहने लगा और सीने में दर्द की शिकायत भी थी। राज्य सरकार की ओर से अभी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी जिसमें चांदनी के परिवार ने 850 रुपये जमा कर अपना रजिस्टेशन कराया था। पॉलिसी डाक्यूमेंट्स जब इनके हाथ में आया तो इनको बताया गया कि अब आपका प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में हो पायेगा।

चांदनी की खराब तबियत को देख उनके पति योजना से सम्बद्ध श्रीगंगानगर के डॉ. एस. एस. टांटिया एमसीएच एंड रिसर्च सेंटर में ले कर गए और खुद की पात्रता की जानकारी दी। अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया और हार्ट से जुड़ी जरूरी जांचे की गई। जांच में आया कि चांदनी के वाल्व में दिक्कत है, जिसकी सर्जरी होनी जरूरी है।

उनके पति को इसके बारे में बताया गया। योजना के लाभार्थी होने से उनके इलाज पर पैसा नहीं लगेगा, इसकी जानकारी भी दी गई। 2 जून 2021 को चांदनी के हार्ट की सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा की गई और उनकी समस्या का निदान किया गया। योजना में उनका इलाज, दवाइयां और सभी जांचे नि:शुल्क हुई।

चांदनी को 13 जून 2021 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और अब वो घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही हैं। चांदनी जी के परिजनो ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब जीवन की डगर आसान हो गई है। सरकार की संवेदनशील योजना से बड़ा लाभ मिला है। गरीब और मध्यमवर्ग के परिवारों को जिनका बीमारी आने पर बड़े खर्चो से सब कुछ बिखर जाता था उनके लिए यह योजना जीवनदायिनी बनी है।

यह भी पढ़ें-घर-घर जाकर कोविड टीके लगाने वाला देश का पहला शहर बनेगा बीकानेर