केजरीवाल का बड़ा ऐलान : मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरूआत की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का लॉन्च हो रहा है। जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी के घर में दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि जाकर फॉर्म भरवाएगा और रजिस्ट्रेशन करवाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने अपने सदस्य को खोया उन्हें 50,000 रुपए की मदद राशि दी जाएगी। वहीं, जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु पर 2500 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया है उन्हें 25 की उम्र तक हर माह 2500 रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- धीमा पड़ा कोरोना का असर, 39 हजार नए मामले , 723 लोगों की मौत