तलवाड़ा हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया स्वागत
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बांसवाड़ा के उमराई स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने माता के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा का तलवाड़ा हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।