बाल दिवस पर बच्चों को मिलेगी निशुल्क उपचार की सौगात : मीना

भरतपुर। बाल दिवस से बच्चों को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। बीमार ग्रस्त बच्चों का विद्यालय में डाटा रखना होगा तथा ऐसे बच्चों का ग्राम पंचायतों में आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लगने वाले शिविरों में निशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के पीईईओ, शारीरिक शिक्षक व विज्ञान अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षक डॉ कमल मीणा ने बताया कि विद्यार्थियों के करीब एक दर्जन से अधिक बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा जिसमें डाउन सिंड्रोम, कटे होंठ तालू, एनीमिया, विटामिन ए व ओ कमी, मध्य कर्न शोध ,कुष्ठ रोग, जन्मजात बहरापन आदि बीमारियों का परीक्षण कर इलाज किया जावेगा। पंचायतों पर 14 नवंबर से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

जिसको लेकर ब्लॉक स्तर पर पीईईओ, शारीरिक शिक्षक व विशिष्ट अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। बाल दिवस से पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के शिविरों में बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर ऑनलाइन किया जाएगा तथा बीमार ग्रस्त बच्चों का पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में इलाज की सुविधा दी जाएगी तथा निशुल्क उपचार करवाया जाएगा।

सीबीईओ भरत लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश सहित खंड के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब किसी भी प्रकार की बीमारी पर परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही इलाज भी मुहैया करवाया जाएगा। इस अवसर पर एसीबीईओ वेदप्रकाश गर्ग, नेत्र सहायक राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह सहित ब्लॉक स्तर के विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-पूरे भारत में गोबर के उपलों से ही अन्तिम संस्कार हो