अमेरिका को पछाड़कर चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश, 20 साल में चीन की संपत्ति करीब 16 गुना बढ़ी

दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका को पछाड़कर चीन सबसे अमीर देश बन गया है। दुनियाभर के देशों की बैलेंस शीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्जे एंड कंपनी की रिसर्च ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 20 साल में दुनिया की संपत्ति 3 गुना बढ़ी है। लेकिन इस बढ़ोतरी में चीन की हिस्सेदारी एक-तिहाई यानी लगभग 33 प्रतिशत है यानी चीन की संपत्ति करीब 16 गुना बढ़ी है।

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति 156 खरब डॉलर थी, जो 2 दशक बाद यानी साल 2020 के बाद बढ़कर 514 खरब डॉलर हो गई। वहीं, 2000 में चीन की कुल संपत्ति 7 खरब डॉलर थी, जो साल 2020 में तेजी से बढ़कर 120 खरब डॉलर पहुंच गई है।

अमेरिका की संपत्ति बीते 20 साल में बढ़कर दोगुनी हो गई है। साल 2020 में अमेरिकी संपत्ति 90 खरब डॉलर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट का कहना है कि यहां प्रॉपर्टी के दामों में बहुत ज्यादा वृद्धि न होने से अमेरिकी की संपत्ति चीन के मुकाबले कम रही और वह अपना नंबर एक का स्थान गंवा बैठा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और अमेरिका के धन का बहुत बड़ा हिस्सा कुछ अमीर लोगों तक ही सीमित है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों देशों में 10 प्रतिशत आबादी के पास सबसे ज्यादा धन है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इन देशों में अमीरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण अमीर और गरीब देशों के बीच बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें-एयरटेल ने ईएसजी कमेटी के निदेशक मंडल की स्थापना की