चीन का गलवान घाटी पर दावा सरासर गलत : विदेश मंंत्रालय

indian army
indian army
  • विदेश मंत्रालय ने कहा- मई से ही भारत की पेट्रोलिंग में रोड़ा अटका रहा था चीन
  • भारत ने अपनी सीमा के भीतर किया निर्माण कार्य, एलएसी पार नहीं की गई कार्रवाइ

भारत-चीन सीमा विवाद के चलते जारी तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत की ओर से एलएसी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। भारत सरकार ने गलवां घाटी पर चीन के दावे खारिज कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि गलवां घाटी की स्थिति ऐतिहासिक तौर पर स्पष्ट है।

चीन की तरफ से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर असमर्थनीय दावे को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि गलवां घाटी को लेकर ऐतिहासिक रूप से स्थिति हमेशा स्प्ष्ट रही है। वास्तव में चीन की सेना बिना किसी कारण के ही लंबे समय से इस क्षेत्र में गश्त कर रही है। भारत द्वारा निर्मित सभी बुनियादी ढांचे पूरी तरह से हमारी सीमा में हैं।

यह भी पढ़ें-चीनी सेना की हर हिमाकत नाकाम, लद्दाख में बॉर्डर पर घुमाए हेलीकॉप्टर

गलवां घाटी क्षेत्र की घटनाओं पर चीनी प्रवक्ता के 19 जून के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के सभी एलएसी से पूरी तरह से परिचित है। वे इसका सावधानीपूर्वक पालन करती है। एलएसी के संबंध में चीन के अटपटे दावे अब स्वीकार्य नहीं हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मई 2020 की शुरुआत से ही चीन की ओर से भारतीय सेना की सामान्य गश्त में बाधा डाला जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कई बार सैनिकों का आमना-सामना हुआ।

गलवां घाटी क्षेत्र की घटनाओं पर चीनी प्रवक्ता के 19 जून के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के सभी एलएसी से पूरी तरह से परिचित है।

हम इस आरोप को स्वीकार नहीं करते हैं कि भारत एकतरफा अपनी स्थिति में बदलाव कर रहा था। बयान में कहा गया है कि मई के मध्य में चीन की सेना ने पश्चिमी सेक्टर में एलएसी पर घुसपैठ की कोशिश की, जिसका जवाब भारतीय सेना दिया। छह जून को दोनों पक्षों के सीनियर कमांडरों की बैठक हुई और विवाद को खत्म करने के लिए सहमति बनी। लेकिन 15 जून को चीनी सैनिकों ने सीमा की मौजूदा स्थिति बदलने के लिए हिंसक कार्रवाई की। मालूम हो कि शुक्रवारको गलवां घाटी की घटनाओं के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक विस्तृत बयान जारी किया था। उनका कहना था कि गलवां घाटी चीन का हिस्सा है और भारत वहां जबरन रोड बना रहा है