चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को 100 साल पूरे : जिनपिंग ने कहा-मैं शपथ लेता हूं कि चीन की मिलिट्री की ताकत को और बढ़ाया जाएगा

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को 100 साल पूरो हो चुके हैं। वहां की सरकार इसका सेलिब्रेशन कर रही है। ऐसा ही एक समारोह गुरुवार को हुआ। इसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भाषण दिया। उन्होंने धौंस दिखाते हुए कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि चीन की मिलिट्री की ताकत को और बढ़ाया जाएगा। हमारी मिलिट्री को हम वल्र्ड क्लास बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वो दौर अब हमेशा के लिए जा चुका है, जब कोई भी देश चीन को धमकाकर चला जाता था।

चीनी राष्ट्रपति ने फेमस तियानमेन स्क्वेअर में लगे माओ जेदांग के चित्र के सामने खड़े होकर भाषण दिया। जिनपिंग ने चीन का सम्मान और वहां लोगों की आय बढ़ाने का श्रेय भी कम्युनिस्ट पार्टी को दिया।

समारोह में शामिल हुए शी जिनपिंग माओ स्टाइल की जैकेट पहने थे। जिनपिंग ने कार्यक्रम में शपथ ली कि चीन वल्र्ड क्लास मिलिट्री बनाने की अपनी रणनीति को आगे बढ़ाता रहेगा। कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 में डुग्झियू और लि डेझाओ ने की थी। पार्टी के मुताबिक पूरे चीन में उनके 95 मिलियन (9.5 करोड़) कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें-कनाडा में पारा रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 49.6 डिग्री सेल्सियस को छू चुका, 233 लोगों की मौत