बासडा धनजी में आयोजित हुआ चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर

जालोर/मोदरान। स्वास्थ्य विभाग के तहत ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई वितरण की गई।

बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल पुरोहित ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे जिससे उन्हें किसी गंभीर या सामान्य बीमारियों होने पर उपचार के समय आर्थिक सहायता मिल सके।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि शिविर के आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह बालावत सहित ग्रामीणों का अभूतपूर्व सहयोग मिला। उनके द्वारा शिविर से पूर्व ग्रामीणों तक जानकारी दी गई जिससे स्वास्थ्य जांच हेतु ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। विशेषकर कोविड टीकाकरण एवं नेत्र जांच हेतु देर शाम तक लोग कतार में खड़े रहे।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमर सिंह द्वारा ग्रामीणों को ई-संजीवनी की जानकारी दी। इस दौरान कई ग्रामीणों का ई-संजीवनी सेवा पर पंजीयन कराया गया एवं उन्हें राज्य स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार सेवा उपलब्ध करवाई गई। साथ ही चिकित्सा प्रभारी द्वारा शिविर की बेहतरीन व्यवस्था हेतु उच्चाधिकारियों ने सराहना की।

शिविर के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. पांचाराम चौधरी स्त्री रोग, डॉ. रमेश चौधरी एमडी फिजीशियन, डॉ. अमित बलेचा , दंत रोग, डॉ. रामदेव चौधरी, लैब तकनीशियन तुलसीराम धवल, नेत्र सहायक, महावीर प्रसाद मेल नर्स, पूजा सैनी, रितेश कुमार, भारमल, झालाराम, कोविड सहायक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें-ओसाव में प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित