बुढ़ापे में भगवानी देवी के लिये वरदान साबित हुई चिरंजीवी योजना

पित की थैली में बनी पथरी के दर्द से परेशान थी भगवानी देवी, ढूकिया हॉस्पिटल ने चिरंजीवी योजना में किया निःशुल्क ऑपरेशन व उपचार

झुंझुनूं मुख्यालय स्थित। ढुकिया हॉस्पिटल मे शुक्रवार को भानपुरा की बुजुर्ग भगवानी देवी के लिए वरदान साबित हुई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अधिकृत जिला मुख्यालय के गणपति नगर में स्थित ढूकिया हॉस्पिटल में भानपुरा निवासी 80 वर्षिया भगवानी देवी को पित की थैली में बने स्टोन का निःशुल्क ऑपरेशन व इलाज का लाभ मिला। ढूकिया हॉस्पिटल की निदेशक डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि 10 सितम्बर को पेट में तेज दर्द होने के चलते भगवानी देवी को परिजनों ने ढूकिया हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाया।

जिसके बाद कराई गई जांच से पता चला कि भगवानी को पित की थैली में 24 एमएम का स्टोन यानी पथरी बनी हुई थी जिसके चलते भगवानी देवी को बार-बार तेज दर्द होने लगते है। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने भगवानी देवी के परिजनों को चिरंजीवी योजना में केसलेश इलाज के बारे में जानकारी देकर प्रक्रिया पूरी कराई।

परिजनों ने भगवानी को ढूकिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद ढूकिया हॉस्पिटल की टीम ने भगवानी का दूरबीन से सफल ऑपरेशन कर स्टोन को बाहर निकाला। 14 सितम्बर को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। अब भगवानी देवी एकदम स्वस्थ है। काफी दिनों से पथरी के दर्द से परेशान भगवानी देवी को राहत मिली। भगवानी देवी और उसके परिजनों ने राज्य सरकार और ढूकिया हॉस्पिटल टीम का आभार जताया।

यह भी पढें-वाणिज्य उत्सव के तहत एक्सपोर्टर कॉन्क्लेव का आयोजन किया