मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडेय मराठी फिल्म विकुन टाक से मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस बारे में चंकी पांडे ने कहा कि सामाजिक-कॉमेडी शैली की मराठी फिल्म करना हमेशा से मेरी लिस्ट में रहा है। मराठी ह्युमर की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। मुझे इस भाषा से प्यार है।
मुंबई में पैदा होने की वजह से मराठी बोलने में मुझे कभी परेशानी नहीं आई, क्योंकि हिंदी मेरी जहां मातृभाषा थी, वहीं मराठी मेरी पितृभाषा रही है। समीर पाटिल द्वारा निर्देशित और उत्तुंग ठाकुर द्वारा निर्मित फिल्म की कहानी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वंचित वर्ग की वास्तविक जीवन की समस्याओं पर केंद्रित है। इस मुद्दे से निपटने के लिए व्यंग्य का इस्तेमाल किया गया है।