शुभेंदु अधिकारी के एक अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में सीआईडी करेंगी जांच

नंदीग्राम से भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के एक अंगरक्षक की मृत्यु के मामले में राज्य सीआईडी ने सोमवार को जांच संभाल ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा को बताया, हम शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में रहे शुभव्रत चक्रवर्ती की मृत्यु के मामले में उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर जांच करेंगे।

राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे।

चक्रवर्ती ने 2018 में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में एक पुलिस बैरक में कथित रूप से गोली मारकर अपनी जान ले ली थी। चक्रवर्ती की पत्नी सुपर्णा ने हाल में कांथी थाने में एक नई शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी। इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

यह भी पढ़ें-राम जन्मभूमि जमीन विवाद मामले में चंपत राय को ट्रस्ट के महामंत्री पद से हटाया जा सकता है