क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज के तहत प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया

बारां। नेहरू युवा केंद्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मंगलवार को क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण लोगों को स्वच्छता एवं हरा भरा गावं बनाने के प्रति जागरूक किया। सीमावर्ती ग्राम फतेहपुर में क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र, बारां के जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजू पंकज ने क्लीन विलेज – ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम आगंबड़ी केंद्र की कार्यकर्त्ता गुड्डी बाई ए आशा सहयोगिनी मनीषा उपस्थित रही।

आगंबड़ी केंद्र की कार्यकर्त्ता गुड्डी बाई ने बताया कि हम सबको मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए और सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए और कपड़े के बने बैग का उपयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजू पंकज ने बताया कि हमें अपने घर के साथ साथ हमारे गली मोहल्ले को भी स्वच्छ रखना चाहिए ए युवती मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर घर-घर जाकर महिलाओं व युवतियों को प्रेरित किया कि व प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग न करके कपड़े के बने बैग का उपयोग करे एवम् मुख्य मार्गो व दीवारों पर शौचालय, कचरा पात्र के उपयोग करने वाले पोस्टर चिपकाए व पामलेट दिए साथ ही कपड़े से बने कैरी बैग का वितरण किया।

ये भी पढ़े: जयपुर संभाग को ई-गर्वेनेंस सेवाओं में बनाना है अव्वल: संभागीय आयुक्त

कार्यक्रम में विवेकानंद युवती मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी राठौरए ज्योति नागरए हर्षिता राठौर ए जायए अंजलि उपस्थित रहे।