पुष्प वर्षा एवं किट प्रदान कर किया सफाईकर्मियों का सम्मान

safai karmiyon ka samman
safai karmiyon ka samman

जयपुर। कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही जंग में सफाईकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। उनके कार्यो को पहचान देने के लिये मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।

नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज तथा डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में सफाईकर्मियों को सैनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क एवं साबुन की किट प्रदान की गई एवं सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई।

सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई

अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना के दौरान हमारे सफाईकर्मी निरन्तर अपनी सेवायें दे रहे है। इस माहौल में काम करना बहुत चेलेन्जिंग है लेकिन हमारे सफाईकर्मी डटकर मुकाबला कर रहे है।

डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का जो यह कदम उठाया गया है, वह बहुत सराहनीय है। इससे सफाईकर्मियों का नैतिक बल मजबूत होगा कि समाज का हर वर्ग उनके कार्य की महत्ता को सम्मान दे रहा है।

सफाईकर्मियों को पुष्प वर्षा के साथ सम्मान

डाॅ.  अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ. भजनलाल रोलन ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आने वाली पीढिया जब कोरोना संक्रमण के इस दौर के बारे में पढेगी तो वे जानेगी कि इन सफाईकर्मियों ने कर्मयोगी बनकर मानव जाति की रक्षा की है।

उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी न केवल कोरोना संक्रमण से बल्कि अन्य बिमारियों से भी लोगों की रक्षा करते है। इस लिये इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सभी की जिम्मेदारी है।

यह स्वस्थ रहे इस लिये इन्हें किट प्रदान की गई है। इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य हर्षित वर्मा, सोसायटी के महासचिव अनिल गोठवाल सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहें।