त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठक

नागौर। आगामी त्योहारों को देखते हुए शनिवार को थाने में सीएलजी बैठक हुई। इसमें इलाके में बढ़ती चोरियों को रोकने तथा अपराध की रोकथाम के लिए दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही त्योहारों को सद्भाव से मनाने का आह्वान किया गया।

इस दौरान एसएचओ राजपाल सिंह राठौड़, सीएलजी संयोजक सुनिल बोथरा, कुचेरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र बुरड़, पार्षद अजय जोशी, मेहबूब तगाला सहित अन्य सीएलजी व शांति समिति सदस्यों उपस्थित रहे। रोल. रोल में आगामी त्यौहार व पर्व को लेकर सीएलजी व शांति समिति की बैठक हुई।

थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने कहा कि त्योहार व पर्व हमारे सामाजिक सौहार्द व भाईचारा के प्रतीक है। इसलिए सभी त्योहारों में प्रेमभाव व भाईचारा बना रहना चाहिए। दशहरा व दीपावली के त्योहार पर आतिशबाजी नहीं करने की जानकारी भी दी गई। मीणा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक घटना की जानकारी हो तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को देनी चाहिए।

यातायात नियमों का पालन करने, नशा प्रवृति का त्याग करने, वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने, हेलमेट का प्रयोग करने, आपराधिक घटना की जानकारी तुरन्त पुलिस को देने सहित काफी बातों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सरपंच मनफूल सिंह डिडेल, मोहनराम भाटी, बाबूलाल डिडेल, गंगासिंह, आसूचना अधिकारी अशोक गोलिया, संतूराम भाटी, अनार काजी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-बजरंग दल का चिंतन वर्ग आयोजित किया