बांसवाड़ा पर मेघों की मेहर, प्रदेश में सर्वाधिक बरसात दर्ज

424
rain
rain

बांसवाड़ा । बांसवाड़ा जिले में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और लगातार दो-तीन दिन से बरसात हो रही है। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं और तालाबों और बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। मंगलवार सुबह आठ बजे तक दर्ज हुई बरसात की बात करें तो जिले में सबसे अधिक बरसात भूंगड़ा कस्बे में दर्ज हुई है जहां करीब आठ इंच बरसात दर्ज हुई है तो वहीं बागीदौरा में सात इंच, केसरपुरा में पांच, सज्जनगढ़ में साढे चार, बांसवाड़ा में साढे चार, शेरगढ़, गढ़ी और दानपुर में 4- 4 इंच बरसात दर्ज हुई है .

वही बांसवाड़ा में सुरवानिया बांध में पानी की आवक तेज होने पर सभी गेट खोल कर पाने की निकासी की जा रही है। कागदी पिकप वियर में भी पानी की आवक तेज होने पर गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है ।

मानसून के सक्रिय होने से किसानों में खुशी की लहर है तो आमजन भी गर्मी से राहत मिलने से खुश नजर आ रहा है।