प्रवासी पक्षी कुरजा पर संकट के बादल, दो दिनों में कई पक्षियों की मौत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी आफरीदी पहुंचे हालात का जायजा लेने

जोधपुर। जोधपुर जिले में विदेश प्रवासी पक्षी कुरजा पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे है पिछले दो दिनों में करीब 75 पक्षियों की मौत हो चुकी है जबकि इतने ही घायल अवस्था में मिले है।

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को खबर देने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है आज हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओएसडी फारुख आफरीदी भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए वही पूर्व केंद्रीय मंत्री व् पाली सांसद पीपी चौधरी भी हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे है।

वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर श्रवण सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचकर घायल पक्षियों की जांच की. मृत पक्षियों के विसरा सैंपल को लेबॉरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद कुरजा पक्षियों की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

बता दें कि बिलाड़ा के कापरड़ा के बासनी पंचायत के ढाणी और राष्ट्रीय राजमार्ग के लवणीय क्षेत्र में शीतकालीन प्रवास पर आई सैकड़ों प्रवासी कुरजां की मौत होने से प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग वन्यजीव, पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम के साथ जयपुर से आई एनजीओ रक्षा संस्थान के रोहित गंगवार के नेतृत्व में बर्ड्स वॉलिंटियर्स की टीम ने तालाब से कुरजां के शव निकाले।मेडिकल टीम ने मौके पर ही तीन कुरजां का पोस्टमार्टम किया। उनके विसरा सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। प्रारंभिक जांच में कुरजां में रानीखेत बीमारी के लक्षण मिले हैं।

यह भी पढ़ें-आर्ट ऑफ लिविंग ने किया दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं दिव्य भजन संध्या का आयोजन