सीएम अशोक गहलोत की अपील – वैक्सीन की प्रकोशन डोज अवश्य लगवाएं

ASHOK GEHLOT
ASHOK GEHLOT

जयपुर । देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों से वैक्सीन की दोनों डोज एवं आवश्यकतानुसार प्रकोशन डोज अवश्य लगवाने की अपील की है।

सीएम गहलोत ने इस संबंध में मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज एवं आवश्यकतानुसार प्रकोशन डोज अवश्य लगवाएं। मास्क का प्रयोग करें एवं बार-बार हाथ अवश्य धोएं। कोई भी लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

यह भी पढ़ें – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों

उन्होंने कहा कि मानसून में संक्रामक रोगों में वृद्धि होती है। देशभर में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले भी इसी का नतीजा हैं।

वैक्सीन

सीएम गहलोत ने कहा कि करीब छह महीने बाद कोविड की दैनिक संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) सात प्रतिशत के पार हो गई है। ऐसे में हम सभी को पुन: सावधान हो जाना चाहिए। प्रदेश की बात करें तो राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 187 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में 177 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1632 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राजधानी जयपुर में कोरोना के सर्वाधिक साठ नये मामले सामने आए हैं। जोधपुर में 25, जालौर में 17, जैसलमेर में 16, राजसमंद में 12, उदयपुर में 10, डूंगरपुर में 09, अलवर, सिरोही व बीकानेर में 06-06, चित्तौड़गढ़ व झालावाड़ में 04- 04, गंगानगर, अजमेर व प्रतापगढ़ में 03- 03, दौसा, कोटा व सीकर में 01-01 नये मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले जयपुर में 368 और जोधपुर में 341 है। पांच जिलों टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, झुंझुनू और नागौर में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य हैं।