8 ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू व एनआईसीयू का सीएम गहलोत ने किया वर्चुअल लोकार्पण

चूरू। सीएम अशोक गहलोत ने जिले के 8 ऑक्सीजन प्लांट एवं डीबी अस्पताल में आईसीयू का लोकार्पण किया तथा एनआईसीयू एवं 20 बेड के पीआईसीयू का शिलान्यास किया। बतादें कि सीएम ने मेडिकल कॉलेज से जुड़े डीबी अस्पताल में स्थापित दो ऑक्सीजन प्लांट, 10 बेड के एनआईसीयू और 20 बेड के आईसीयू का लोकार्पण किया।

उन्होंने डीबी जनरल अस्पताल में 10 बेड के एनआईसीयू, 20 बेड के पीआईसीयू का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने जिले के सरदारशहर, सालासर, सुजानगढ़, राजलदेसर, रतननगर और रतनगढ़ के अस्पतालों में स्थापित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।

इस मौके पर सीएम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, चूरू जिला प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में मौजूद रहे।

इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा, एडीएम लोकेश गौतम, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ महेश मोहन लाल पुकार, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. शरद जैन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए : भाटी