सीएम गहलोत ने पढीं छूटी हुईं बजट घोषणाएं, बुधवार को भूल गए थे पढ़ना

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य से जुड़ी बुधवार को गलती से छूटी हुई बजट घोषणाओं का पठन किया। मुख्‍यमंत्री बुधवार को अपने बजट भाषण का पेज नंबर दस पढ़ना भूल गए थे। विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल समाप्‍त होते ही मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी..पी. जोशी से पहले इसकी अनुमति ली। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि मैंने आपको सूचित किया था कि बुधवार को पृष्ठ संख्या 10 बजट स्पीच में गलती से बोलने से रह गया था। मैं उसको सदन के सामने पेश करना चाहता हूं। उसके बाद सीएम ने बुधवार को छूटे हुए पेज संख्‍या दस में लिखी छह घोषणाओं को सदन में पढ़कर सुनाया।

  • मुख्यमंत्री ने कीं ये घोषणाएं
    शाहपुरा-भीलवाड़ा, नोखा-बीकानेर, हिंडौन-करौली, सागवाड़ा-डूंगरपुर, सवाई माधोपुर शहर (सीएचसी), नीमकाथाना-सीकर, शिवगंज-सिरोही, बालोतरा-बाड़मेर और प्रतापनगर-जोधपुर के चिकित्सा संस्थानों को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।

कुचामनसिटी, लाडनूं-नागौर, उदयपुरवाटी-झुंझुनू, हलैना-भरतपुर, मनियां (राजाखेड़ा)-धौलपुर व कोलायत-बीकानेर सहित 10 नवीन ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे।

40 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण लगभग 206 करोड़ रुपए की लागत से किए जाएंगे।

मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के रोगी भार कम किए जाने के लिए कोटा में 150 बेड्स क्षमता के नवीन जिला चिकित्सालय की स्थापना और जोधपुर मंडोर अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।

राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में कुल 1000 बेड्स की वृद्धि की जाएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत लगभग 11 हजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों को हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर 12 प्रकार की विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए 11 हजार से अधिक कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की भर्ती की जा रही है।