सीएम गहलोत ने डॉ. हर्षवर्धन के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी

कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को नसीहत दी है।

गहलोत ने राज्यों के पास पर्याप्त वैक्सीन डोज होने के डॉ. हर्षवर्धन के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। हर्षवर्धन ने कहा था कि राज्यों के पास एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज हैं।

गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा- स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को गलत बयानबाजी से बचना चाहिए। जब देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था तब वे कह रहे थे कि देश में पर्याप्त ऑक्सीजन है।

आज जब देश में वैक्सीन की कमी है तो उनका कहना है कि देश में पर्याप्त एक करोड़ वैक्सीन है। सभी राज्यों को मिलाकर देखें तो एक करोड़ वैक्सीन महज एक दिन में ही खत्म हो जाएंगी।

2 अप्रैल को देशभर में 42 लाख वैक्सीन लगाई गईं थीं, लेकिन अब सिर्फ 16 लाख वैक्सीन ही प्रतिदिन लगाई जा रही है। देश में अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बंद किए जा रहे हैं। ऐसे हालात में स्वास्थ्य मंत्री के ऐसे बयानों से आमजन में आक्रोश फैल रहा है।

यह भी पढ़ें-भूखण्डों एवं भवनों की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ी