सीएम केजरीवाल ने 30 निजी अस्पतालों में आईसीयू और सामान्य कोविड बेड बढ़ाने के निर्देश दिये

दिल्ली में बीते 15 दिनों से बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 33  निजी अस्पतालों में आईसीयू और सामान्य कोविड बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सरकार ने 33 निजी अस्पतालों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां 220 आईसीयू बेड और 838 सामान्य कोविड बेड भी बढ़ाएं।

दिल्ली में बाहर से आने वाले लोग किसी भी तरह से कोरोना के वाहक न बनें और वह शहर में कोरोना न फैलाएं इसके लिए आज से दिल्ली एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग शुरू हो रही है। आज से दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग होगी और जो यात्री संक्रमित पाए जाएंगे उन्हें अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहना होगा।

संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को भी केजरीवाल सरकार ने अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कुछ अस्पतालों में सामान्य और आईसीयू बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। इससे बेड की उपलब्धता बेहतर होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम कड़ी निगरानी रख रहे हैं और सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम देवगौड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई