कोच लैंगर ने कहा- टेस्ट के लिए भी वॉर्नर की फिटनेस पर सस्पेंस

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर की फिटनेस पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वॉर्नर के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं। उनकी चोट हमारे लिए बड़ा झटका है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अगर वे पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं होते, तो हमारे पास और विकल्प नहीं है।

वहीं, वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने कहा कि वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के बाहर होने से टीम पर असर पड़ता है। हमारे पास मैथ्यू वेड, मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी के रूप में 3 विकल्प हैं। हमने अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

लैंगर ने कहा कि वॉर्नर की ग्रोइन इंज्युरी काफी गंभीर है। जब वे मैच के बीच में चोटिल होकर ड्रेसिंग रूम में वापस आए, तो दर्द से कराह रहे थे। यह इंज्युरी बहुत ही दर्दनाक होती है। ऐसा लग रहा था कि जैसे उन पर गोली से वार किया गया हो।

उन्होंने कहा कि हम अभी कैनबरा पहुंचे हैं। ऐसे में हम अगले 5-6 दिन तक उन्हें नहीं देख सकेंगे। जब हम पहले टी-20 के लिए सिडनी पहुंचेंगे, तब हमें उनकी हालत के बारे में पता चल पाएगा।

उन्होंने कहा कि वॉर्नर के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर हमारी सांसें नहीं अटकी हुई हैं। मैंने पहले बताया है कि हमारे पास एक्सपर्ट हैं, जो वॉर्नर की चोट पर काम कर रहे हैं और उन्हें तैयार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आगे हमें पता चलेगा कि क्या होगा? लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी हमारे लिए बहुत बड़ा झटका होगी।