कलक्टर ने जिला रसद कार्यालय का किया निरीक्षण

बारां। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने मंगलवार को जिला रसद कार्यालय बारां का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध मंे जानकारी लेकर निर्देष प्रदान किए। कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची के तहत नाम जोड़ने, प्रषासन गांवों के संग अभियान के दौरान एनएफएसए के तहत वंचित लोगों को शामिल करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने, सरकारी कार्मिकों से एनएफएसए के तहत खाद्यान्न लेने पर वसूली करने, सहरिया किट की गुणवत्ता संबंधी जांच करने संबंधी निर्देष दिए।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में सरकारी कार्मिकों द्वारा खाद्यान्न लेने पर वसूली के तहत 1624 कार्मिकों में से अब 370 सरकारी कार्मिकों से खाद्यान्न की राषि की वसूली की जानी शेष है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने जिला रसद कार्यालय में अकाउंटेंट के रिक्त पद के कारण कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी। इस पर कलक्टर विजय ने अन्य विभाग से अकाउंटेंट को जिला रसद कार्यालय में अतिरिक्त चार्ज प्रदान करने के निर्देष दिए साथ ही उन्होंने कहा कि प्रषासन गांवों के संग अभियान के तहत षिविरों में एनएफएसए के तहत नाम जोड़ने सहित आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिष्चित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रवर्तन निरीक्षक, जिला रसद कार्यालय के कार्मिक मौजूद थे।

यह भी पढ़े-बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार भरसक प्रयासरत – शाले मोहम्मद