कलेक्टर ने नोहर में 22 विभागों के अधिकारियों की बैठक ली

कहा-अभियान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बीकानेर। कलेक्टर नथमल डिडेल गुरुवार को नोहर पहुंचे। कलेक्टर ने यहां उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा की। बैठक में 22 विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग से बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट जानी।

जिन विभागों की प्रगति रिपोर्ट कम थी उन्हें प्रगति रिपोर्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप अभियान में आमजन के अधिक से अधिक कार्य हो। अभियान में किसी भी विभाग की लापरवाही व काम के प्रति टालमटोल सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने समस्त अधिकारियों से शिविरों में मौजूद रहकर अधिक से अधिक कार्य करवाने के निर्देश दिए। करीब ढाई घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष से शिविरों के संबंध में पूरी जानकारी ली व अभियान में अब तक हुए कार्यों के बारे में पूछा। कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविरों के दौरान विभिन्न कार्यों व नियमों में शिथिलता दी है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम आदमी को सरकार की योजनाओं व छूट का लाभ मिले।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ सांख, तहसीलदार ओम प्रकाश, विकास अधिकारी कुमुद सोंलकी, डीवाईएसपी महेंद्र सिंह राजवी, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव विष्णुदत्त शर्मा, बीसीएमओ प्रदीप कड़वासरा, नायब तहसीलदार हनुमान प्रसाद तैनाण, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों अधिकारी मौजूद थे।

बेटियों की शादी के लिए 1.33 लाख की आर्थिक सहायता

गोलूवाला. प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत गोलूवाला सिहागान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम रणजीतकुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दो विधवा महिलाओं सुलोचना देवी और सोमादेवी को मौके पर दी दिया गया।

सुलोचना देवी पत्नी स्व. बीरबलराम को एससी बीपीएल कैटेगरी में और सोमादेवी पत्नी स्व. दुलीचंद को चिह्नित किया गया। इनकी बेटियों की शादी हाल ही में हुई थी। सुलोचनादेवी को दो बेटियों की शादी पर 51 -51 हजार रुपए तथा सोमादेवी को एक बेटी की शादी पर 31 हजार, कुल 1.33 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। दोनों लाभार्थी स्वीकृति आदेश पाकर खुश हुई और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर बिजली संकट पैदा होने लगा, कोयला कम मिलने की वजह से 7 बिजली यूनिट बंद