निर्धन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास सराहनीय : गुर्जर

रेलवे चाइल्ड और मयूरी संस्था द्वारा दोस्ती सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम

धौलपुर। बाल कल्याण सप्ताह के रूप में 20 नवंबर तक मनाए जा रहे चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत मुख्य- मुख्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को रेलवे चाइल्ड और मयूर संस्था की ओर से मयूरी विशेष विद्यालय में रखे गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण अधिकारी विष्णु देव पांडे एवं श्रम विभाग अधिकारी विमल प्रताप सिंह रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मयूरी संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट गिरीश गुर्जर ने कहा कि जिले में एकमात्र विशेष विद्यालय है, जिसमें इस तरह के बच्चों को समाज में जुडऩे के लिए प्रेरित और शिक्षित किया जाता है। उन्होंने संस्था के अध्यापकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षकों की ओर से इन बच्चों के लिए समय देकर इनको मुख्यधारा में जोडऩे का जो प्रयास कर रहे हो वह अतुलनीय है।

विशिष्ट अतिथि विमल प्रताप सिंह ने कहा कि कई बार आर्थिक तंगी के कारण कुछ अभिभावक अपने विशेष बच्चों को पढ़ाने में सक्षम नहीं होते हैं, तो इस विद्यालय के माध्यम से ऐसे बच्चों को इनकी शिक्षा दिलवाए जाने में सहयोग कर सकते हैं। समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिनका बच्चों को लाभ दिलाया जा सकता है।

कार्यक्रम में मयूरी विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं विभिन्न प्रस्तुति दी गई। इससे पहले अतिथियों का चाइल्ड लाइन समन्वयक शरणम एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष कर रही मधु गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पवन तोमर,बबली, प्रज्ञा शर्मा, दिशा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-आठ दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व का समापन, सुख-समृद्धि व शांति की कामना की