साउथ ऑस्ट्रेलिया से आए डेलीगेशन के साथ आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन की मुलाकात

Commissioner Rajasthan Foundation
Commissioner Rajasthan Foundation

जयपुर । साउथ ऑस्ट्रेलिया से आए एक डेलीगेशन ने बुधवार आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन से उनके ऑफिस में मुलाकात की। डेलीगेशन को श्रीमती कार्लिन मेवाल्ड, साउथ ऑस्ट्रेलियन वाटर एम्बेसडर, गवर्नमेंट ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया लीड कर रही थी। उनके साथ मिस सिमोन स्टीवर्ट, प्रिन्सपल वाटर प्लानर, डिपार्ट्मन्ट ऑफ एनवायरनमेंट & वाटर, गवर्नमेंट ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया; श्री मार्क केरी, सीईओ, Hydro-Dis एवं श्री वरुण एंथनी, डायरेक्टर (इंडिया), डिपार्ट्मन्ट ऑफ ट्रैड & इनवेस्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियन हाई कमिशन मौजूद थे। 


मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। राजस्थान और साउथ ऑस्ट्रेलिया के मध्य सिस्टर स्टेट एग्रीमेंट के बारे में हुई चर्चा के बारे में श्री धीरज ने बताया कि दोनों राज्यों (राजस्थान और साउथ ऑस्ट्रेलिया) के बीच पूर्व में भी सिस्टर स्टेट समझोते पर संबंध में चर्चा हुई थी। इसी को एक बार फिर से आगे बढ़ाने के लिए डेलीगेशन  के सदस्यों ने प्रस्ताव दिया। इसके अलावा दोनों राज्यों के बीच अन्य सेक्टर जैसे वाटर और शिक्षा के क्षेत्र में भी साथ मिलकर नई तकनीक लाने और उन पर काम करने के बारे में चर्चा हुई।

दोनों राज्यों की चुनिंदा यूनिवर्सिटीज के बीच स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम्स चलाए जाने के विचार पर भी बातचीत हुई। 
इससे पहले आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने डेलीगेशन को राजस्थान फाउंडेशन और इसकी गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि कैसे राजस्थान फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल, यूक्रेन संकट जैसी मुश्किल घड़ियों में दुनिया भर के प्रवासियों के साथ मिलकर अपने प्रवासियों की मदद की गई। साथ ही, अक्टूबर में जयपुर में आयोजित होने वाली इन्वेस्ट राजस्थान समिट के लिए प्रवासी निवेशकों को जोड़ने के लिए राजस्थान फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। एम्बेसडर श्रीमती कार्लिन मेवाल्ड ने राजस्थान फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए श्री धीरज श्रीवास्तव को बधाई देते हुए प्रवासियों को किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 
आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने डेलीगेशन हेड एम्बेसडर श्रीमती कार्लिन मेवाल्ड को मोमेंटों देकर सम्मानित किया।