आमजन व किसान महंगाई से झुलस रहे हैं, केंद्र सरकार कुछ मित्रों को लाभ पहुंचा रही है : गिरिजा

उदयपुर। उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर केन्द्र सरकार पर गलत नीतियों के कारण महंगाई और किसान विरोधी बिल के आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें, बेरोजगारी और तीनों कृषि कानूनों के कारण आमजन व किसान परेशान हैं, लेकिन आम जनता से मोदी सरकार का कोई सरोकार नहीं है।

मोदी सरकार सिर्फ कुछ मित्रों को लाभ पहुंचाने में जुटी है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, विवेक कटारा, पंकज कुमार शर्मा, लक्ष्मीनारायण पंड्या, गणेश राजोरा और मो. अयूब भी केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। कांग्रेस नेत्री कामिनी गुर्जर ने कहा कि वे पीएम मोदी को चूडिय़ां भेजेंगी, क्योंकि पीएम न महंगाई पर नियंत्रण रख पा रहे हैं, न ही युवाओं को रोजगार मुहैया करा पा रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर फतहसिंह राठौड़, अजयसिंह रियास हुसैन, फिरोज अहमद शेख, हरीश शर्मा, मोहनलाल शर्मा, सीमा पंचोली, नजमा मेवाफरोश, भगवती साहू, चंदा सुहालका, राजेश जैन, विकास कच्छारा, बतुल हबीब, शांता प्रिंस, कामिनी गुर्जर, गौरीशंकर पटेल, गोपाल जाट, शंकर चंदेल, राधाकृष्ण मेहरा, जयप्रकाश निमावत, गौरव प्रतापसिंह, गोपाल राय नागर, कौशल आमेटा, अरुण टांक, दिनेश दवे आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े-क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी विजेता साल्वी का सम्मान