181 डाकघरों में खुलेगा कॉमन सर्विस सेंटर, तैयारियां शुरू

बारां। जिले में जल्द ही सभी डाकघरों पर कॉमन सर्विस सेंटर की शुरूआत होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और आगामी कुछ दिनों बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है।

जमा-निकासी व पार्सल से आगे बढ़कर डाकघर अब कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे। डाक डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आम लोगों तक ई-सर्विस पहुंचाने के लिए डाक विभाग इसकी शुरुआत करने जा रहा है। इससे खासकर ग्रामीण क्षेत्र के किसान, मजदूर व आम लोगों को केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ एक ही जगह मिल सकेगा। कॉमन सर्विस सेंटर की शुरूआत होने के बाद जिले के लोग प्रधान डाकघर में सिंगल विंडो में जन्म, मृत्यु, आय, जाति और मूल निवास प्रमाणपत्र, पैन कार्ड आदि के लिए डाकघरों में भी आवेदन कर सकेंगे।

इन सभी को डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन देकर बनवाया जा सकता है। सीएससी खुल जाने के बाद से किसानों को अपने कार्य कराने के लिए शहर के चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर में केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द मिल सकेगा। सीएससी जिला प्रबंधक निखिल राठौर ने बताया कि केंद्र सरकार की नई योजना के तहत प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए विभागीय प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सबकुछ ठीक रहा तो आगामी कुछ दिनों में जिलेभर के डाकघरों में कॉन सर्विस सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे। इसके लिए डाककर्मियों की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर नोडल ऑॅफिसर एवं स्वयं मंडल प्रभारी भी बनाए गए है। सीएससी को लेकर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। डाक विभाग के एएसपी पीएन माथुर ने बताया कि जिलेभर में 181 स्थानों पर डाकघर स्थापित है। कॉमन सर्विस सेंटर को संचालन भी हर डाकघर में किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं मिल सकेगी। इसको लेकर डाककर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इसके शुरू होने से ग्रामीणों को शहरों के चक्कर काटने से निजात मिल सकेगी।

कॉमन सर्विस सेंटर पर मिलेंगी विभिन्न तरह की सुविधाएं

कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक राठौर व जिला समन्वयक संजीव मीणा ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की दशा में पहल शुरू कर दी गई है। इसके खुल जाने से डाकघर में ही जन्म, मृत्यु, आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के साथ-साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, वाहन बीमा, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बीमा कराने की सुविधा मिलेगी।

साथ ही साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा, फसल सहायता योजना, मजदूरों का रजिस्ट्रेशन, पेंशन सहित डीलर, खाद्य लाइसेंस, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पीएम श्रम योगी जनधन पेंशन योजना, मतदाता आवेदन, फास्टटैग जीएसटी, टीडीएस रिटर्न, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, एलएलपी निबंधन, जमीन की रसीद व भूमि अधिग्रहण सर्टिफिकेट, बिजली विभाग से संबंधित कार्य, मोबाइल व डिश टीवी रिचार्ज समेत अन्य सरकारी योजनाओं का भी कार्य एक जगह ही हो सकेगा।

यह भी पढ़े- शिविरों में अधिकारी जिम्मेदारी से पात्र व्यक्ति को लाभ दिलवाएं : मीना