राष्ट्रमंडल खेल 2022 : महिला टी-20 टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेली जाएगी

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 29 जुलाई से 7 अगस्त तक एजबेस्टन में किया जाएगा। महिला टी-20 टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच खेली जाएगी और ग्रुप चरण 4 अगस्त तक चलेगा। सेमीफाइनल 6 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल के साथ-साथ तीसरे स्थान (कांस्य पदक) के लिए मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और एक कैरिबियाई देश ने इस आयोजन के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें कि यह केवल दूसरी बार है जब राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है, लेकिन यह महिलाओं के खेल के साथ-साथ टी 20 प्रारूप की भी शुरुआत है।