सरकारी स्कूल में कम्प्यूटर लैब, विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों को गर्म जैकेट वितरित

अलवर। नेक कमाई समूह की ओर से सरकारी स्कूल राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय केसरपुर में कम्प्यूटर लैब लगाकर विद्यार्थियों को समर्पित की गई। इस विद्यालय के विद्यार्थियों को गर्म जैकेट प्रदान की गई।

केसरपुर विद्यालय में भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरुका ने रिबन काटकर कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। यहां केसीआरआई की ओर से नि:शुल्क कम्प्यूटर लैब लगाई गई है। केसीआरआई के निदेशक डॉ.गौरव खंडेलवाल को इसके लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म जैकेट व मास्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में सफाई कर्मी व सहायक कर्मचारी को साडिय़ां प्रदान की गई।

कार्यक्रम में समूह के संरक्षक दौलतराम हजरती ने मुख्य गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि समूह अब प्रतिभावान विद्यार्थियों को कम्प्यूटर सहित स्वरोजगार के प्रशिक्षण देगा। कार्यक्रम में शशांक झालानी को एसएमडी सर्किल पर ही नाले पर जाल बिछाकर जान बचाने के काम के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम में राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चे गर्म जैकेट पाकर बहुत खुश हुए। सहायक कुल सचिव लखन सिंह यादव ने इतनी सर्दी में भी बच्चे एक शर्ट में स्कूल आते हैं जिन्हें चिह्नित कर उनकी नाप से जैकेट बनवाकर वितरित करना अपने आप में अनुकरणीय और सराहनीय है। कार्यक्रम में प्रमुख अर्थशास्त्री डा. सत्यभान यादव ने कहा कि स्कूलों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देना उनको अत्याधुनिक तकनीक से जोडऩा है।

समाजसेवी अमित छाबड़ा ने कहा कि जागरुकता से बच्चों को विज्ञान से जोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक आर्य व विधि महाविद्यालय के व्याख्याता मुकेश मीणा , डॉ.गौरव खंडेलवाल, धीरज जैन व प्रदीप जैन ने भी विचार व्यक्त किए। प्रिंसीपल अनीता राघव ने अध्यक्षता की। संचालन रेणू शर्मा ने किया। स्कूल की ओर से शिक्षिका सपना यादव ने आभार जताया। शांति कुंज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने कम्प्यूटर समय की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में ग्रामीण इसराइल को स्कूल में सहयोग के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट, तौलानी जन कल्याण समिति, नारायणी देवी मनोहर लाल छाबड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग रहा। नेक कमाई समूह की मुख्य संरक्षक मंजू चोधरी अग्रवाल ने बेहतर स्कूल व्यवस्था की सराहना की।

यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी सोहन सिंह नरुका कार्यक्रम में भाव विभोर होकर बोले कि कभी हमें भी स्कूल में जर्सी पाकर इतनी ही खुशी होती थी। यदि आप मेहनत करेंगे तो आप भी इस तरह उपहार प्रदान कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर फोटो करवाए।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 जैसी महामारी सहित सभी आपदाओं में स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका होती है : मित्तल