एसबीआई में एसएमई ग्राहकों का सम्मेलन आयोजित

जयपुर।  एसबीआई ने  एसएमई ग्राहकों का सम्मेलन आयोजित किया । भारतीय स्टेट बैंक में एसएमई व्यवसाय के प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक सुभाष चंद जोइनवाल  मुख्य अतिथि रहे जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता जयपुर मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने की। इस अवसर पर गोविंद सिंह रावत महाप्रबंधक; उत्तरी राजस्थानद्ध और अनुज भटनागर महाप्रबंधक, एफ़आईएमएम  व बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

इस सम्मेलन का उद्देश्य व्यवसायियों से मिलना और कोविड19 के बाद के परिदृश्य में उनकी जरूरतों को समझकर उत्पाद और समाधान प्रस्तुत करना था। सम्मेलन में एसबीआई के ट्रेजरी और एसएमई उत्पादों पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।  जोइनवाल ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए एसबीआई के हालिया इनिशिएटिव्ज के बारे में विस्तार से बात.चीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि एसबीआई हर दिन अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप विकास कर रहा है। जोइनवाल ने ऋण की अविलंब डिलीवरी के लिए एसबीआई के डिजिटल प्लेट्फ़ोम्र्स के बारे में भी जानकारी दी।

ग्राहकों को संबोधित करते हुए चटर्जी ने एसएमई ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई शाखाओं में किए गए परिवर्तनों और हर व्यवसाय केंद्र पर एसएमई ईंटेंसिव शाखा खोलने के बारे में बताया। चटर्जी ने प्रत्येक प्रशासनिक कार्यालय में ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतों केलिए एक सिंगल पॉइंट कोंटेक्ट की व्यवस्था होने के बारे में भी बताया।

उन्होंने उपस्थित ग्राहकों से एसबीआई के साथ अपना बेहतर अनुभव अन्य व्यवसायियों से साझा करने व एसबीआई ग्राहक परिवार में वृद्धि में साझेदार बनाने का आग्रह किया ।  सम्मेलन में सहभागी ग्राहकों के सुझाव लिए गए और उनपर आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया। ग्राहकों ने इसप्रकार के सम्मेलन किए जाने का स्वागत किया।