कांग्रेस ने शेष सत्र का बहिष्कार किया, PCC चीफ बोले-डोटासरा गाजर-मूली है क्या जो तोड़कर खा जाएंगे

Congress boycotted the remaining session, PCC Chief said - Dotasara is a carrot and radish which will be plucked and eaten.
Congress boycotted the remaining session, PCC Chief said - Dotasara is a carrot and radish which will be plucked and eaten.

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से सियासी बवाल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है, दो दिन से सदन का काम ठप है. वजह है भाजपा के मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में की गई एक टिप्पणी, जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध किया तो स्पीकर ने गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को निलंबित कर दिया. सोमवार को कांग्रेस ने सड़क से लेकर सदन तक कैलाश गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन किया

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा “माफी मांगने की बात सिर्फ मंत्री की हुई थी और अगर मेरी माफी मांगने की बात हुई थी ये कोई भी गीता पर हाथ रख कर कह दे तो मैं सदन से हमेशा के लिए जाने को तैयार हूं”

कांग्रेस ने निलंबन के विरोध में विधानसभा की शेष सत्र की कार्यवाही का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस विधायकों का कहना है कि जब तक मंत्री अविनाश गहलोत सदन में माफी नहीं मांगते वे कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे. कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

दरअसल, विधानसभा में पिछले 5 दिन से चल रहा गतिरोध जारी है। इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद खत्म होने की जगह बढ़ गया है। कांग्रेस विधायकों ने कल सदन से धरना खत्म कर दिया। लेकिन अब निलंबित विधायकों की बहाली और इंदिरा गांधी को आपकी दादी टिप्पणी मामले में मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मंगवाने तक सदन नहीं चलने देने का फैसला किया है। कांग्रेस आज भी सदन की कार्यवाही का बायकॉट कर सकती है।