कांग्रेस पार्षद ने गाली दी फिर भी मैं चुप हूं क्योंकि सरकारी कर्मचारी जो ठहरा : एईएन

बीकानेर। आयुक्त ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि फॉगिंग मशीन का चार्ज बदल दिया जाएगा। कमिश्नर से मिलने वालों में बिस्सा के अलावा जावेद पडि़हार, आनंद सिंह सोढ़ा, मनोनीत पार्षद एजाज पठान आदि पार्षद मौजूद थे। बिस्सा ने कहा, अभद्रता सहन नहीं की जाएगी। दरअसल एईएन मुकेश के पास निगम के जितने भी वाहन है उनका मेंटीनेंस का काम है।

जिसमें जेसीबी, शव वाहन, डंपर आदि। फॉगिंग मशीन भी वाहनों की श्रेणी में शामिल है लेकिन मशीन की डयूटी लगाने का जिम्मा मुकेश का नहीं है। वो काम हैल्थ शाखा का है। इसलिए कागजों में फॉगिंग मशीन का जिम्मा भले ही हट जाए लेकिन मेंटीनेंस का काम मुकेश ही रहेगा क्योंकि सरकार ने उनकी पोस्टिंग ही एईएन मैकेनिकल के रूप में की है। दूसरा कोई इस पद का इंजीनियर नहीं है।

पार्षद शिवशंकर से फोन पर बातचीत हुई तब मैं कमिश्नर पंकज शर्मा के सामने बैठा था। उन्होंने सब सुना है। अपशब्द तो मुझे सुनने को मिले हैं। मुझे गाली दी गई फिर भी चुप हूं क्योंकि मैं सरकारी कर्मचारी हूं। लेकिन मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। पार्षद बार-बार वाहन चालक की शिकायत कर रहे थे तो मैंने कहा कि वाहन चालक को पाबंद करूंगा।

फिर भी वे नहीं माने। तब मैंने इतना कहा, क्या वाहन चालक को फांसी चढ़ा दूं। इस पर पार्षद भड़क गए। इसके अलावा अगर कोई एक शब्द भी बता दे तो मैं अपनी गलती मानने को तैयार हूं। वार्ड 56 के पार्षद शिवशंकर बिस्सा के साथ तीन दिन पहले निगम के एईएन मैकेनिकल मुकेश के साथ फोन पर हुई कहासुनी के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के कई पार्षद निगम आयुक्त से मिले तथा मुकेश को हटाने की मांग की।

यह भी पढ़ें-नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर विधायक 150 कार्यकर्ताओं को ट्रेन से वैष्णो देवी ले गए