कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते, 8 को सीएम की मौजूदगी में पर्चा दाखिल कराना तय, जनता सेना से भींडर मैदान में, भाजपा कश्मकश में

उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। नामांकन भरने के लिए अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। जनता सेना की तरफ से रणधीरसिंह भींडर 8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे, लेकिन भाजपा और कांग्रेस अब तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है।

हालांकि कांग्रेस ने घोषणा कर दी है कि 8 अक्टूबर सुबह 11 बजे मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरेगा। इधर, तीनों पार्टियों की शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठकें चलती रहीं। इस बीच सोमवार को कांग्रेस नेता कुबेरसिंह चावड़ जयपुर पहुंचे और सीएम अशोक गहलोत से मिलकर दावेदारी जताई।

डांगी ने की भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा : वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दावेदार उदयलाल डांगी टिकट को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। डांगी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के अमरपुरा खालसा, डांगीखेड़ा गांव में कार्यकर्ताओं से मिलकर उपचुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही मोड़ी में गवरी विसर्जन कार्यक्रम में भी भाग लिया।

पूर्व सीएम राजे दीपेंद्र कुंवर के पक्ष में, सांसद जोशी झाला के तो कटारिया डांगी के पक्ष मेंकांग्रेस में यूं तो पांच लोग अपनी दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति शक्तावत का टिकट लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन कुबेरसिंह चावड़ा सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आए हैं और अपनी दावेदारी जताई है। हालांकि दावेदारी में देवेंद्रसिंह शक्तावत, भीमसिंह चुंडावत, राजसिंह झाला और ओंकारलाल मेनारिया भी दौड़ में हैं। पार्टी ने अब तक नाम तय नहीं किया है।

कार्यकर्ताओं में कानाफूसी चल रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जनता सेना के रणधीरसिंह भींडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी हिम्मतसिंह झाला और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयलाल डांगी के पक्ष में खड़े हुए हैं। मानांकन में अब 4 दिन ही शेष रहे हैं लेकिन अब तक तक किसी भी उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं हो पाई है।

प्रीित का नाम लगभग तय, अब कुबेर भी सीएम गहलोत से मिले, जताई दावेदारीकांग्रेस में यूं तो पांच लोग अपनी दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह की पत्नी प्रीति शक्तावत का टिकट लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन कुबेरसिंह चावड़ा सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आए हैं और अपनी दावेदारी जताई है। हालांकि दावेदारी में देवेंद्रसिंह शक्तावत, भीमसिंह चुंडावत, राजसिंह झाला और ओंकारलाल मेनारिया भी दौड़ में हैं। पार्टी ने अब तक नाम तय नहीं किया है।

यह भी पढ़े-मालपुरा पालिका में वार्डों में नहीं लग रहे प्रशासन शहरों संग अभियान शिविर