वैक्सीनेशन पर उठाए गए सवालों का कांग्रेस ने दिया जवाब, कहा-सोनिया गांधी ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए, मुद्दे ना बनाए मोदी सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के वैक्सीनेशन पर उठाए गए सवालों का कांग्रेस ने गुरुवार को जवाब दिया। कांग्रेस ने बताया कि सोनिया गांधी ने कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के दोनों डोज लगवाए हैं।

वहीं, राहुल का वैक्सीनेशन 16 मई को शेड्यूल था, लेकिन उससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए। अब वे गाइडलाइन के मुताबिक तय समय के बाद ही वैक्सीन लगवाएंगे। कांग्रेस ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि वह बेकार के मुद्दों को बनाना बंद करे और देश की पूरी आबादी को वैक्सीन लगवाने के राजधर्म को पूरा करे।

भाजपा ने पूछा था- गांधी परिवार ने वैक्सीन लगवाई या नहीं?

बीते दिन कोवैक्सिन में बछड़े का सीरम मिलाए जाने के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने पूछा था कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी बताएं कि उन्होंने कब वैक्सीन लिया था। क्या गांधी परिवार वैक्सीनेटेड है या नहीं? क्या गांधी परिवार को कोवैक्सिन पर भरोसा है? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा था, वो तो कहते हैं कि जब उनकी सरकार आएगी तो वो वैक्सीन लगवाएंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने भी वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस वैश्विक महामारी में हमें वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए, न कि भ्रम फैलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-गृह मंत्रालय ने तृणमूल नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ली, जेड श्रेणी की थी सुरक्षा