कांग्रेस ने झूठे वादों के बल पर सत्ता हथियाई, सोनिया की शाबासी के लिए गहलोत मोदी को कोसते हैं : किरोड़ी

प्रतापगढ़। धरियावद विधानसभा उप चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के स्टार प्रचारक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में झूठे आश्वासन देकर सत्ता में आई है, किन्तु उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। धरातल पर आमजन दुखी है। इधर, अशोक गहलोत की आदत बन गई है कि वह आए दिन मोदी को गालियां देते हैं, उनकी सोच है कि जितनी गालियां मोदी को देंगे, उतनी ही पीठ सोनिया गांधी उनकी थपथपाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी खेतसिंह भारी मतों से विजयी हो रहा है, किन्तु यह जीत 30 हजार से भी अधिक वोटों से होगी तो ही हम दिवंगत विधायक गौतमलाल के 24 हजार की जीत को ब्याज सहित अदा कर पाएंगे। राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कन्हैया व खेतसिंह दोनों बैलगाड़ी की जोड़ी की तरह हैं, कांग्रेस पार्टी में झूठे वादों का दौर चल रहा है। उनके साथ राहुल गांधी भी झूठ की फैक्ट्री हैं।

राठौड़ ने कहा कि गौतम के सपनों को साकार करने के लिए कमल का फूल फिर आपके बीच आया है, अत: प्रत्याशी खेतसिंह के लिए कमल का निशान जो सबसे ऊपर है पर अपना मत दें। कांग्रेस की बी टीम भी इसी आपके क्षेत्र में झूठे वादे कर युवाओं को भ्रमित कर रही है। कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि मेरे विषय में कई लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं तथा झूठे सपने भी दिखा रहे हैं, किन्तु मैं सच्चे मन से कह रहा हूं कि मैं व मेरे कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर पार्टी प्रत्याशी खेतसिंह को लसाडिय़ा क्षेत्र से भारी मतों से विजय दिलाएंगे।

प्रत्याशी खेतसिंह मीणा ने कहा कि धरियावद व लसाडिय़ा हम सभी एक हैं, पार्टी ने मेरे पर विश्वास कर सेवा का मौका दिया है। मैं पूरी ईमानदारी के साथ जनता का सेवक बनकर सेवा करूंगा व भाजपा के परचम पर आंच नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में युवा मोर्चा द्वारा अतिथियों को 25 फीट लम्बी फूलों की माला पहनाई गई। भाजपा मंडल की ओर से प्रदेश सदस्य महेश शर्मा, बंटी शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने महापुरुष की तस्वीर, प्रधान हकरीदेवी एवं उप प्रधान रागिनी चौधरी ने तीर कमान एवं तलवार भेंट की।

यह भी पढ़ें-36 केंद्रों पर 9790 परीक्षार्थी आज देंगे आरएस प्री परीक्षा