कांग्रेस नेता मानवेंद्रसिंह झालावाड़ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बताई शहर की समस्याएं

झालावाड़। क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मानवेन्द्रसिंह सोमवार को झालावाड़ पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनको शहर में व्याप्त जनसमस्याओं की जानकारी दी। साथ ही कई जनों ने उन्हें ज्ञापन देकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। अब्दुल नफीस शेख व ओम पाठक ने दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले 2 माह से शहर में जलदाय विभाग द्वारा एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल सप्लाई की जा रही है।

अभी तक टूटी हुई पाइपलाइन विभाग द्वारा नहीं जोड़ी गई। डिस्कॉम भी दिन में 8-10 बार अघोषित बिजली कटौती कर रहा है। शहर की खराब सड़कों की हालत से भी उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन डालने के लिए पूरा शहर ही खोद दिया गया। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी होती है। झालरापाटन विधानसभा के दौरे आए प्रत्याशी मानवेंद्रसिंह का झालावाड़ आगमन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

इस दौरान सांसद प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा, जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, मोहम्मद सिद्दीक गौरी, डग विधायक मदनलाल वर्मा, भेरूसिंह बापू, वीरेंद्र सिंह झाला, वसीम खान, पार्षद मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कासिम भट्टी, रिजवान अहमद, नवीन मेघवाल, बालचंद राव, इम्तियाज हुसैन सहित करणी सेना जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह झाला, पुष्पेंद्रसिंह झाला व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बाद में डाक बंगले में उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा कर जनसुनवाई की गई।

यह भी पढ़ें-हर घर आंगन बहे श्रीराम नाम की गंगा : पारीक