कांग्रेस ने बोला केंद्र पर हमला, कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकाम

कांग्रेस,congress
कांग्रेस,congress

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा के लिए गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस की मांग है कि कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बर्खास्त करें।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि सरकार की कभी भी मंशा नहीं थी कि किसान आंदोलन का समाधान हो, बल्कि उनका जोर किसानों को बदनाम करने पर था। तभी तो उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर सरकार ने किसान मोर्चा के नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है। मोदी सरकार का यह कदम उपद्रवियों के साथ सरकार की मिलीभगत और साजिश को बेनकाब करता है।

आंदोलन को बदनाम करने का आरोप मोदी सरकार पर लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीते 63 दिनों से लाखों अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। मोदी सरकार ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन, लाठीचार्ज तक किया।