रसोई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस,congress
कांग्रेस,congress

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को जनविरोधी बताया है। कांग्रेस का कहना है कि ये सरकार आम लोगों की कमर तोड़ने में लगी है।

इसे न तो लोगों के रोजी-रोजगार की परवाह है और न ही गृहणी के किचन के बिगड़ते बजट की चिंता है। ये सरकार सिर्फ कुछ लोगों का भला करने की नीति पर चल रही है।

एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि के खिलाफ सरकार को घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को बर्बाद करने की ठान ली है। पहले खेती के खिलाफ कानून लाकर किसानों को सड़क पर खड़ा करने काम किया गया।

फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों के व्यापार-धंधों को चौपट करने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में सरकार का नया अत्याचार रसोई गैस के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी करना है। उन्होंने कहा कि सरकार के एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले से देश के हर चू्ल्हे-चौके, हर गृहणी की व्यवस्था खराब होगी।