राजस्व अभियान की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी : वर्मा

जिला कलक्टर ने प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों से किया संवाद

चूरू। जिला कलक्टर साँवरमल वर्मा ने बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए तथा जिले के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग जरूरी है। जनप्रतिनिधि शिविर में होने वाले कायोर्ं को समझें तथा आमजन में उनका प्रचार-प्रसार करें तथा लाभान्वित होने योग्य योग्य लोगों को शिविरों तक लाकर उनकी समस्याओं के समाधान में प्रशासन का सहयोग करें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दिन ही संबंधित ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। यदि किसी विभाग के कार्य से को लेकर ग्राम सभा के प्रस्ताव की आवश्यकता हो तो वह विभाग पहले से ही इस बारे में पंचायत को सूचित करे ताकि इसके संबंध में प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि होर्डिंग, फ्लैक्स, पैम्फलेट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया तथा बैठकों के माध्यम से शिविरों में होने वाले कायोर्ं का समुचित प्रचार-प्रसार करें। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक व्यक्ति को शिविर की सूचना हो, जिससे जरूरी होने पर वह शिविर स्थल पर आकर उसका लाभ उठा सके।

चाहे कितनी भी देर हो, उसी दिन होगा निस्तारण

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविर के दिन प्राप्त आवेदनों का निस्तारण उसी दिन किया जाएगा, चाहे रात्रि को कितनी भी देर हो जाए। जब तक आवेदनों का निस्तारण नहीं हो जाए, तब तक शिविर समाप्त नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्य शिविरों से पहले प्री-कैंप के माध्यम से समस्याओं का चिन्हीकरण कर लें ताकि शिविर के दौरान अंतिम रूप से समस्या का समाधान किया जा सके।

जिन योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए प्रिंटेड फोर्मेट की जरूरत है, वे पहले ही प्रिंट करवा लें। शिविर में आने वाले प्रत्येक आवेदन का पंजीयन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मीटिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि शिविरों में उनकी समुचित सहभागिता रहे।

जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सबको जुड़वाने के लिए प्रयास करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ आमजन को मिल सके।

यह भी पढ़ें-फ्लैगशिप योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन कर अल्पसंख्यक समुदायों को लाभान्वित करें-शाले मोहम्मद