कोरोना: पिछले 24 घंटे में 09,121 नए मामले, 81 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive

देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.32 प्रतिशत

नई दिल्ली। कोरोना के देश में मरीजों की संख्या एक करोड़ नौ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 09 हजार 121 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,25,710 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 81 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,55,813 तक पहुंच गई है। 

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,36,872 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,06,33,025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.32 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 06 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 06 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 15 फरवरी को 06,15,664 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 20,73,32,298 टेस्ट किए जा चुके हैं। अबतक कुल 87,20,822 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।