कोरोना : सोमवार तक 2262 मामले, 77 नए केस आए सामने

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 77 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में 25, झालावाड़ में 10, टोंक में 8, जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 7, कोटा में 7, नागौर में 3, भीलवाड़ा में 2, उदयपुर,पाली, अजमेर और जैसलमेर में 11 केस सामने आया। जिसके बाद कुल आंकड़ा 2262 पहंच गया।

वहीं कुल 9 लोगों की मौत हुई। जिसमें जयपुर में 6, भरतपुर, जोधपुर और कोटा में एक-एक मौत हुई। वहीं इससे पहले रविवार को 102 नए केस पॉजिटिव पाए गए। जिसमें नागौर में 20, जोधपुर में 38, अजमेर में 11, जयपुर में 16, कोटा में 9, धोलपुर में 2, उदयपुर, बांसवाड़ा, सीकर, भरतपुर, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।

कोरोना के 77 नए पॉजिटिव केस सामने आए सोमवार को

राजस्थान के 33 में से 28 जिलों में फैला संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 835 (2 इटली केनागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 422 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 123, कोटा में 165, भरतपुर में 110, अजमेर में 124, नागौर में 116, बांसवाड़ा में 62, जैसलमेर में 49 (इसमें14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 40, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चि ाौडग़ढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 6, धौलपुर में 5, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला।

यह भी पढ़ें-कोरोना से बचाओ को लेकर गहलोत के काम के मुरीद हुए मोदी ने लगाई मुहर, जमकर की तारीफ

प्रदेश में अब तक 51 की गई जान
राजस्थान में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना से 9 मौत हुई। इनमें 6 जयपुर के हैं तथा जोधपुर, कोटा व भरतपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की सं या 51 हो गई है।

14 राज्यों से श्रमिकों को लाने की तैयारी में राज्य सरकार
उधर, 14 राज्यों में फंसे राजस्थान के श्रमिकों को लाने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है। इसकी जि मेदारी 19 आईएएस और आईपीएस अफसरों को सौंपी गई है। इन अधिकारियों को उ ारप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत अन्य राज्यों का प्रभार दिया गया है। जो श्रमिक आएंगे, उन्हें 14 दिन तक वारेंटाइन में रखा जाएगा।

पुलिस के 600 जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
शहर में लॉकडाउन फेस-2 के दौरान सोमवार को राजस्थान पुलिस द्वारा लैग मार्च निकाला गया। जिसमें पुलिस के करीब 600 जवानों ने हिस्सा लिया। लैग मार्च संजय सर्किल से शुरू हुआ। जो त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ पहुंचा। जिसके बाद रामगंज, चार दरवाजा और सुभाष चौक होते हुए जोरावर सिंह गेट पहुंचा। यहां से बड़ी चौपड़ होता हुआ परकोटे से बाहर निकल गया। जानकारी अनुसार, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के नेतृत्व में ये लैग मार्च निकाला गया। जिसमें करीब पुलिस के जवान, हथियारबंद कमांडो, घुड़सवार, दंगा निरोधक दल, बाइक राइडर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।