कोरोना: प्रदेश में मिले 853 नए केस, तीन मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में एक बार फिर बढ़ते आंकड़ों ने सबको डरा दिया है। राज्य में शुक्रवार को 853 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने और संक्रमण के कारण तीन मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया। कोरोना की दूसरी लहर ने इस एक महीने में ही संक्रमण दर में बढ़ोतरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर से 140, जोधपुर से 124, कोटा से 89, उदयपुर से 79, सिरोही से 76, अजमेर से 58, चित्तौडग़ढ़ से 35, भीलवाड़ा से 32, डूंगरपुर से 26, बांसवाड़ा से 25, राजसमंद से 24, अलवर से 20, बीकानेर से 14, बूंदी से 14, पाली से 14, बारां से 13, झालावाड़ से 12, प्रतापगढ़ से 12, नागौर से 11, श्रीगंगानगर से 8, जालोर से 6, हनुमानगढ़ से 3, जैसलमेर से 3, करौली से 3, सवाईमाधोपुर से 2, टोंक से 2, झुंझुनूं से 2, भरतपुर से 2, चूरू से 2, दौसा से 1, धौलपुर से 1 नया मरीज मिला। जबकि, संक्रमण की वजह से अजमेर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में शुक्रवार को 266 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली।जयपुर जिले में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण का कहर और बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जिले के 36 इलाकों से 140 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन इलाकों में 10 और इससे ज्यादा की संख्या में मरीज मिले हैं। अन्य इलाकों में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।