कोरोना: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है दायरा, यह है आंकड़ा

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

जलतेदीप/जयपुर
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 106 नए केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 60, जयपुर में 33, अजमेर में 4, कोटा में 3, अलवर में 2, उदयपुर, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़ और पाली में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ छह लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें जयपुर के 4, जोधपुर और अजमेर का 1-1 व्यक्ति शामिल है।

जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ 2772 पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए। जिसमें जोधपुर में 35, जयपुर में 21, अजमेर में 11, कोटा और चि ाौडग़ढ़ में 7-7, राजसमंद में 1 केस पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2666 पहुंच गया। जिसके साथ चार मौते भी हुईं। जिसमें जयपुर में 2, जोधपुर और नागौर में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मौतों की संख्या 6९ पहुंच गई।

कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं

राजस्था में अब तक 69 लोगों की गई जान
राजस्थान में कोरोना से अब तक 69 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 41 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 9 जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक अजमेर, एक चि ाौडग़ढ़, एक अलवर, एक बीकानेर और एक टोंक में हो चुकी है।

33 में से 29 जिलों में फैला कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 965 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 652 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 207, अजमेर में 165, टोंक में 134, भरतपुर में 112, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर और भीलवाड़ा में 37-37, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चि ाौडग़ढ़ में 27, चूरू में 14, धौलपुर में 12, पाली में 13, हनुमानगढ़ में 11, अलवर में 11, उदयपुर में 9, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर और सीकर में 6-6, करौली में 3, राजसमंद, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं बारां में 1 संक्रमित मिला है।

कोरोना पॉजिटिव के 106 नए केस सामने आए। कुल संक्रमितों का आंकड़ 2772 पहुंच गया।

देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ो ारी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,776 हो गई है। जिसमें 26,535 सक्रिय हैं, 10018 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1223 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना: कोविड-19: देश में हो चुकी है इतने लोगों की मौत, इन राज्यों में गईं सबसे ज्यादा जानें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों के ठीक होने में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1061 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। रिकवरी रेट बढक़र 26.65 प्रतिशत हो गई। आज दिल्ली में कापसहेड़ा इलाके की ठेके वाली गली में एक बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। 18 अप्रैल को इस इमारत में पहला संक्रमित मिला था। इसके बाद बिल्डिंग सील करके यहां रहने वाले 176 लोगों के सै पल लिए गए। 11 दिन बाद इनमें से 67 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिनमें 41 पॉजिटिव हैं।