कोरोना : प्रदेश में रोज बढ़ रहे केस

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को 213 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 48, उदयपुर में 38, जयपुर में 23, पाली में 13, जोधपुर में 31 (19), चित्तौडग़ढ़ में 9, सीकर में 7, जैसलमेर में 6, अजमेर में 5, जालौर में 5, दौसा में 4, राजसमंद में 3, नागौर, हनुमानगढ़ और चूरू में 22, झालावाड़, बीकानेर, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला।

कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

साथ ही बीएसएफ के 6 जवान भी संक्रमित मिले। वहीं, मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। जिसके राज्य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 4747 पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को 206 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 59, जोधपुर में 36, जालौर में 22, जयपुर में 20, नागौर में 17, सिरोही और बाड़मेर में 8-8, सीकर और अजमेर में 7-7, पाली और झुंझुनू में 5-5, राजसमंद और चूरू में 4-4, करौली, डूंगरपुर, अलवर और कोटा में 1-1 संक्रमित मिला।

यह भी पढ़ें-कोरोना का दायरा,प्रदेश में कोरोना के 4328 मामले,202 नए मामले आए सामने

राज्य में अब तक 125 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 67 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 10, अजमेर में 5, पाली और नागौर में 3-3, करौली, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चि ाौडग़ढ़, सीकर और भरतपुर 2-2, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।

कोरोना से अब तक 125 लोगों की मौत हुई है।

देशभर में कुल 81970 मामले, 2459 की हुई मौत
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सं या में लगातार बढ़ो ारी हो रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल सं या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।